वाराणसीः गुस्से में गजराज, महावत के भाई को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला
वाराणसी में लोहता क्षेत्र के धमरिया कस्बे में हाथी ने महावत के छोटे भाई की पटक-पटककर जान ले ली। बचाने आए महावत के बेटे को भी सूंड़ से उठाकर दूर फेंक दिया। इससे वह भी बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने पंचनामा कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
धमरिया निवासी जहीर अंसारी ने हाथी पाल रखा है। जहीर का छोटा भाई 28 वर्षीय इम्तियाज अंसारी भी हाथी की देखभाल करता था। शनिवार शाम छह बजे के आसपास इम्तियाज हाथी को खाने के लिए महुआ का पत्ता और चारा देने पहुंचा और देने के बाद पास की चारपाई पर लेट गया। इसी दौरान एक छोटा बच्चा खेलते हुए हाथी के पास पहुंच गया। बच्चे को हाथी से बचाने के लिए इम्तियाज ने लपककर उसे पकड़ लिया। बच्चे को इस प्रकार से पकड़ना हाथी को नागवार गुजरा। गुस्से में हाथी ने इम्तियाज को सूंड में लपेट हुए अपनी तरफ खींच लिया। इससे पहले कि इम्तियाज कुछ कर पाता उसे दीवार पर पटक पटक कर मारने लगा।
महावत का बड़ा बेटा वारिस बचाने पहुंचा तो हाथी ने उसे भी सूंड से उठाकर दूर फेंक दिया। महावत ने तत्काल भाई और बेेटे को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान भाई इम्तियाज की मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। प्रधान और गांव वालों के अनुरोध पर पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। देर शाम शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
इम्तियाज लूम चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। वह अपने भाई से अलग मकान में रहता था। घटना के बाद से पत्नी साजिदा बेगम बेसुध है। इम्तियाज को सना, साइरीन व नासरीन नामक बेटियों के अलावा चार माह का बेटा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इम्तियाज फारूकी ने साजिदा को सरकार से हरसंभव सहायता दिलाने का एसडीएम सदर से अनुरोध किया है।